---Advertisement---

Bihar Poultry Farm Yojana 2024-  मुर्गी फार्म Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started

By newwebsite392

Updated On:

Bihar Poultry Farm Yojana 2024-  मुर्गी फार्म Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started
---Advertisement---

Bihar Poultry Farm Yojana 2024-  मुर्गी फार्म Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started: बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मुर्गी पालन पर सब्सिडी देने के लिए एक योजना चलाई जाती है. इस योजना का नाम “बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना 2024” है. Bihar Murgi Palan Yojana के तहत ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. Bihar Poultry Farm Yojana का लाभ राज्य का कोई भी नागरिक उठा सकता है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है.

Bihar Poultry Farm Yojana 2024-Overviews

ArticleBihar Poultry Farm Yojana 2024
CategoryYojana
Name of AuthorityGovernment Of Bihar
Yojana AmountUp to 30 Lakhs
Mode of ApplyOnline Mode
Start Date16 February 2024
Official Websitestate.bihar.gov.in

Bihar Poultry Farm Yojana Apply Dates 2024

EventsDates
Official Notice Date16-02-2024
Apply Start Date17-02-2024
Apply Last Date08-03-2024
Apply ModeOnline

Bihar Murgi Palan Yojana Benefits 2024

कोटिब्रायलर / लेयर मुर्गी फार्म की क्षमतारिक्ति फ़ार्म (इकाई में)इकाई लागत (लाख रूपये में)
सामान्य जाति3,000 ब्रायलर7510.00
10,000 लेयर0100.00
5,000 लेयर048.50
अनुसूचित जाति3,000 ब्रायलर2010.00
10,000 लेयर7100.00
5,000लेयर1048.50
अनुसूचित जनजाति3,000 ब्रायलर510.00
10,000 लेयर3100.00
5,000 लेयर548.50

स्वलागत / ऋण :– आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से फार्म स्थापित कर सकते है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी |

कोटिआवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि (लाख रु. में)अनुदानभूमि की आवश्यकता
स्वलागतबैंक ऋणइकाई लागत का प्रतिशतअधिकतम अनुदान (लाख रूपये में)
सामान्य जाति10.001.00303.0016.10
70.0010.003030.00100
33.954.853014.5550
अनुसूचित जाति10.001.00505.0016.10
60.0010.004040.00100
29.104.854019.4050
अनुसूचित जनजाति10.001.00505.0016.10
60.0010.004040.00100
29.104.854019.4050

Bihar Poultry Farm Yojana Eligibility 2024

  • आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म खरीदने या बनाने के लिए भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक को पोल्ट्री उत्पादों के विपणन के लिए पहले से ही कुशलता होनी चाहिए।

Bihar Murgi Farm Yojana 2024 Notice

हम आपको बता दे कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार पोल्ट्री फार्म योजना के लिए इसका ऑफिशल नोटिस की जारी कर दिया गया है जिसमें काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है यदि आप इस योजना का लाभ देना चाहते हैं तो एक बार इसका नोटिस जरूर पढ़ ले जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे मिल जाएगा |

Important Documents

बिहार मुर्गी फार्म योजना 2024 में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे जो की निम्नलिखित है |

  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित रिक्ति हेतु आवेदन पत्र)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • फोटो और बैंक अकाउंट पासबुक
  • लीज़ इकरारनामा
  • नजरी नक्शा
  • अधतन लगान रसीद/ एल.पी.सी
  • सरकारी संस्थानों से कुकुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • एफ.डी. अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशि अंकित हो)

How to Apply in Bihar Poultry Farm Yojana 2024

यदि आप भी बिहार पोल्ट्री फार्म योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से फॉलो करें |

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना होगा जो कि कुछ इस प्रकार होगा (state.bihar.gov.in)
  • स्टेप 2 – अब यहां पर आने के बाद आपको लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन पोल्ट्री फार्म का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
  • स्टेप 3 – क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा
  • स्टेप 4 – अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको बिल्कुल ध्यान पूर्वक से भरना होगा और मांगे जाने वाली सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करना होगा |

NOTE – हम आपको बताते कि आप इसमें ऑफलाइन की मदद से भी आवेदन कर सकते हैं अगर आप भी इस योजना में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा |

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

---Advertisement---

Leave a Comment