---Advertisement---

UP Scholarship 2024 | यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @scholarship.up.gov.in

By newwebsite392

Updated On:

UP Scholarship 2024 | यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @scholarship.up.gov.in
---Advertisement---

UP Scholarship 2024 | यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @scholarship.up.gov.in: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा के लिए व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना की शुरुआत की है। UP Scholarship Portal online फॉर्म 2024 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के पोर्टल scholarship.up.nic.in पर जारी कर दिया है। इसके तहत छात्रों को उनकी पढ़ाई व स्थिति सुधार के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है। जिसके लिए छात्र Online आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। ध्यान रहे UP Scholarship की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही आपको छात्रवृति दी जायेगी।

UP Scholarship 2024-Overviews

Article NameUP Scholarship 2024
CategoryScholarshi
Year2024
Apply ModeOnline
LocationUttar Pradesh
Official Sitehttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

UP द्वारा छात्रों को Scholarship देने की शुरुआत की है जिसके लिए कुछ आवश्यक Document की आवश्यकता होती है। और आपको Scholarshipका लाभ लेने के लिए उन Document को पहले से ही बना कर रखना पड़ता है। आज हम UP Scholarship से सम्बन्धित Document के बारे में बता रहें हैं |

  • छात्र UP का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र/मार्कशीट
  • फीस रिसिप्ट
  • आवेदक का Bank account खुला होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल I’d card

यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन केसे करें?

UP Scholarship पाने के लिए आपको पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिसके बाद ही आपको Scholarship दी जाती है। इसकी जानकारी नीचे दिए चरणों में दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया समझने के लिए दिए गए चरणों की Follow करें।

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर स्टूडेंट Tab पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन, Login की लिस्ट खुल जाती है। उसमे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलता है, जिसमें अपने वर्ग में आवेदन विकल्प रिन्यूअल या फ्रेश पर क्लिक करें।
  • फिर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आदि भरकर तथा Captcha कोड भर कर Submit कर देना है जिसके पश्चात आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

Important Link

CategoryDirect Link
Pre-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Pre-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric, other than Intermediate (Renewal candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Fresh candidates)Click Here 
Post-Matric outside the state (Renewal candidates)Click Here 

Read More:

---Advertisement---

Leave a Comment