---Advertisement---

Instagram से पैसे कैसे कमाए (महीना 25 हजार से ज्यादा) 7 आसान तरीके | instagram se paise kaise kamaye

By newwebsite392

Published On:

Instagram से पैसे कैसे कमाए (महीना 25 हजार से ज्यादा) 7 आसान तरीके | instagram se paise kaise kamaye
---Advertisement---

Instagram से पैसे कैसे कमाए (महीना 25 हजार से ज्यादा) 7 आसान तरीके: इस लेख में हम आपको कुछ सबसे अच्छी ghar baithe instagram se paise kaise kamaye strategies के बारे में बताएंगे जिससे आप Instagram से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकेकैसे कमाएअनुमानित कमाई (रुपए में)
1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स:बड़े ब्रांड्स के साथ समझौते करें और उनके लिए पोस्ट्स शेयर करेंरुपये 1,000 से 10,000 प्रति पोस्ट
2. अफिलिएट मार्केटिंग:अन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार करें और कमीशन कमाएं₹100 कुछ से लेकर कुछ हजार रुपए तक
3. आत्म-ब्रांडिंग:खुद को ब्रांड बनाएं और अपनी वस्तुएं या सेवाएं प्रचारित करें₹1000 से लाखों तक महीने के
4. ऑनलाइन कोर्सेस और वेबिनार्स:अपनी विशेषज्ञता से जुड़े कोर्सेस बनाएं और बेचेंलाखों से करोड़ों रुपए
5. प्रोडक्ट प्रमोशन:अपने खुद के उत्पादों की प्रमोशन करें और बेचेंस्वयं निर्मित उत्पादों के आधार पर
6. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सदस्यता:अपने फॉलोवर्स को अच्छे कंटेंट के लिए मासिक या वार्षिक सदस्यता देवें₹100 से ₹500 प्रति सदस्यता
7. इंस्टाग्राम शॉप:अपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम शॉप के माध्यम से बेचेंलाखों से करोड़ों रुपए
8. रील्स पर वीडियो:रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करें और रील्स बोनस, व्यूज के आधार पर प्राप्त करें₹ अस्थायी से लाखों तक

1. Account Promote करके पैसे कमाए 

जब आपके account पर अच्छे खासे followers हो जायेंगे तब बहुत सारे लोग अपने account को promote करवाने के लिए आपसे contact करेंगे और इसके बदले में आपको काफी अच्छी रकम भी देंगे। इसके लिए आप अपने पेज के Highlights sections में ये बात mention कर सकते हैं की आप Account promotion को accept करते हैं। इससे आपको वो लोग contact जरूर करेंगे जो अपने account को promote करना चाहते हैं।

2. Brand Promotion करके पैसे कमाए 

अगर आपने अपने Instagram अकाउंट को किसी अच्छे Niche में grow किया है बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपको contact करेंगे और फिर अपने प्रोडक्ट्स को आपके Instagram अकाउंट पर प्रमोट करने के लिए अच्छी खासी रकम देंगे। आपको बस उनके brand या फिर company को अपने Instagram account पर promote करना है।

Instagram के अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं उन तरीकों को जानने के लिए आप ” ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” को पढ़ सकते हैं। इसमें मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से उल्लेख कर रखा है।

3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होगा जिसके बाद कंपनी आपको उसका कुछ कमीशन देगी। Affiliate Marketing करने के लिए कंपनी के Affiliate Programs को ज्वाइन करना होता है। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक दी जाती है और अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से समान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

Amazon और Flipkart जैसी कंपनियां Affiliate Programs चलाती है। आपको बस इनके Affiliate Programs को ज्वाइन करना है और अपने Instagram पेज के niche के हिसाब से प्रोडक्ट की लिंक लेनी है और अपने पोस्ट के Bio में लिंक देना है जो भी आपके इस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उतना आपको कमीशन मिलेगा।

4. अपने Product को बेचकर पैसे कमाए

आप अपने किसी प्रोडक्ट को Instagram पर promote करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लेते हैं की आप किसी eBook को sell करना चाहते हैं तो आप इसे अपने इंस्टग्राम पेज के Instamojo पर list करके पैसे कमा सकते हैं। आप जिस eBook को sell करने के लिए description और details डालेंगे वो अच्छे से डाला होना चाहिए और copyright free होना चाहिए। description लिखने का तरीका अच्छा होना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपके प्रोडक्ट को purchase करें।

5. Instagram Accounts Manager बनकर पैसे कैसे कमाए 

अगर आप अपने Instagram Account को अच्छे से manage कर लेते हैं तो आप दूसरे के Brands के Instagram अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े बड़े Brands से Contact करना होगा। इस तरह आप किसी के Instagram अकाउंट को Manage करके भी पैसे कमा सकते है। इन Brands को contact करके के लिए आप इसकी website या Instagram अकाउंट पर personal message कर सकते हैं या किसी और social media network पर भी contact कर सकते हैं।

6. Photos बेचकर पैसे कमाए 

अगर आप एक अच्छे photographer हैं और आपको photos क्लिक करना पसंद है तो Instagram की मदद से अपनी क्लिक की गयी photos को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने के लिए पहले आपको अपनी photos पर watermark डालना होगा और photos की details & description में अपना contact information डालना होगा।

अगर आपकी क्लिक की गयी photos किसी को पसंद आई और उसे खरीदना रहा तो वो आपको कांटेक्ट करेंगे और आपके तय किये गए दाम देकर उसे खरीद लेंगे। इसका एक फायदा यह भी है की आप एक ही फोटो को बार बार और अलग अलग लोगों को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

7. Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए 

यह तरीका आपके लिए तभी अच्छा हो सकता है जब आपके account पर बहुत ज्यादा followers हो। आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं और यह सब आपके Instagram account के followers पर depend करता है। अगर आपके Instagram अकाउंट में follower ज्यादा है तो आप अपना account sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Instagram पर बहुत से ऐसे users हैं जो दूसरे accounts को खरीदना चाहते हैं जिसमें बहुत ज्यादा followers हो। तो अगर आपके पास एक Instagram account है जिसपर बहुत ज्यादा followers हैं और आपकी अपने followers के साथ Engagement भी अच्छी है। खासकर अपने जो niche choose किया है वह किसी अच्छे topic पर है, जो Instagram पर बहुत ज्यादा popular है।

ज्यादा follower तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना Instagram account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

Read More:

---Advertisement---

Leave a Comment