E Shram Card Pension 2024: यदि आप भी दिहाडी – मजदूरी का काम करते है और 3000 रुपय मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024 के बारे मे बतायेंगे।
श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश के लगभग 38 करोड़ श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक विकास के E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत सभी श्रमिको को 60 साल के बाद 3000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।
E Shram Card 3000 Pension Yojana
विभाग का नाम | श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का नाम | E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024 |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
कौन आवेदन कर सकता है | देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते है |
योजना का लाभ | 3000 रुपयो का मासिक पेंशन मिलेगा और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा |
योजना में आवेदन का माध्यम | जन सेवा केद्र की मदद से आवेदन करेंस्वयं से ऑनलाइन जाकर आवेदन करें |
Official Website | Click Here |
Helpdesk No | 14434 |
E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024
यदि आप भी असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले श्रमिक भाई – बहन है तो हम, आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024 के बारे मे बताना चाहते है जिसके तहत आपको प्रतिमाह 3000 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा।
हम, आपको बता दें कि, श्रम व रोजगार मंत्रालय ( भारत सरकार ) केे द्धारा आधिकारीक तौर पर ई – श्रम योजना को लांच किया गया है जिसके तहत देश के लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिको को ई श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा और 3000 रुपय मासिक पेंशन।
Benefits and Features of E Shram Card 3000 Pension Yojana
यहां पर हम, अपने सभी श्रमिक भाई – बहनो को सीधे तौर पर बताना चाहते है कि, यदि वे E Shramik Card New Benefits 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करते है तो उन्हें सीधे तौर पर e shram portal के सभी लाभों व विशेषताओँ की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई- बहनो के सामाजिक व आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए श्री. भूपेंद्र यादव ( केंद्रीय रोजगार मंत्री ) द्धारा आधिकारीक तौर पर e shram portal को लांच किया गया है,
- हम, आपको बता दें कि, E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024 के तहत देश से भी पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपय प्रतिमाह का पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होता रहें,
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनो के सामाजिक – आर्थिक विकास के साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए इस e shram portal पर कुल 38 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का National Database तैयार किया जायेगा जिसे सीधे श्रमिको के आधार कार्ड से लिंक्ड किया जायेगा,
- e shram portal की मदद से सड़क पर कार्य करने वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको जैसे कि – सब्जी व फल बेचने वाले, मोची, नाई व अन्य सड़क पर कार्य करने वाले श्रमिको को एक साथ एक मंच पर लाकर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा,
- श्रमिको के सामाजिक – आर्थिक विकास के लिए e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को कई प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायेगी,
- e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को 12 अंको वाले ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसकी मान्यता पूरे भारत में होगी,
- e shram portal की मदद से सभी श्रमिको को उनके काम के आधार पर अलग – अलग वर्गो में, विभाजित किया जायेगा और फिर उन्हें रोजगार के नये – नये अवसर प्रदान किये जायेगे आदि।
उपरोक्त सभी लाभों व विशषताओँ की प्राप्ति आपको e shram portal से प्राप्त होगी।
ई श्रम कार्ड धारको को किन – किन योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ?
आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओ की मदद से विस्तार से बतायेगे कि, हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारको को निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Social Welfare Schemes Related to E Shram Card 2024?
- PM Shram Maandhan Yojana,
- Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana,
- PM Suraksha Bima Yojana,
- Atal Pension Yojana,
- PM Gramin Aawas Yojana,
- PM Jan Aarogy Yojana etc.
What are the Employment Schemes Related to E Shram Card 2024?
- MANREGA,
- Deen Dayal Gramin Kaushal Yojana,
- Deendayal Upadhyay Antayoday Yojana,
- Prime MInister Kaushal Vikas Yojana,
- PM Employment Generation Programme etc.
हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन आसानी से उपरोक्त सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ई – श्रम कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु अनिवार्य Documents की सूची
इस योजना मे, Online Apply करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ अनिवार्य Documents की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Aadhar Card Of Labour,
- Ration Card of Labour,
- Income Certificate of Labour,
- Residental Certificate of Labour,
- E Shram Card Online Apply 2024 के तहत श्रमिक का Date of Birth Certificate,
- Bank Account Passbook,
- Pass Port Photograph of Labour और
- Active Mobile Number of Labour आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पू्र्ति करके हमारे सभी श्रमिक इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
What is the Required Eligibility Criteria For E Shram Card 3000 Pension Yojana 2024?
हमारे सभी श्रमिको को इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक श्रमिक की आयु 15 से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए,
- आवेदक श्रमिक, इनकम टैक्स ना भरता हो,
- e shram card registration 2024 online apply के तहत श्रमिक EPFO and ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए,
- श्रमिक, संगठित क्षेत्र में कार्य ना करता हो आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति के बाद हमारे सभी श्रमिक इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
कैसे करें?
देश के हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन इस ई-श्रम कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- पहले इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
अब आपको Register on E Sharam का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा –
इसके बाद आपके सामने Self Registration Page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस Registration Form को सही से भरना होगा और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको Login ID and Password मिलेगा,
- अब उसी Login ID and Password की मदद से आपको पोर्टल में, Portal करना होगा,
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद हमारे सभी आवेदको के सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से Scan करके Upload करना होगा औऱ
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने Application Form को जमा कर देना होगा और इसकी Receipt प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना में, ऑनालइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
E shramik card me kitna paisa milta hai
ई श्रम कार्ड बनाने पर आपको पैसे नहीं मिलते है लेकिन आप e shram card बना कर श्रम एव रोजगार मंत्रालय के बहुत सारी योजनाओ के लाभ उठा सकते है जैसे – Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana जिसमे 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 /माह के हिसाब से पेंशन दी जाती है।
e shram card pension yojana online apply कैसे करे?
यदि आप एक असंगठित मजदुर है और आप e shram card pension yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana जिसमे 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 /माह के हिसाब से पेंशन दी जाती है।
E Shram Card Apply Online Self Registration 2024
E Shram Card Apply Online Self Registration 2024: यदि आप सभी देश के किसी भी हिस्से में मजदूरी का काम …
E Shram Card Apply Online Self Registration 2024
eShram Card हमारे देश के प्रधानमंत्री इसी वर्ष असंगठित कामगारों के एक डांटा तैयार करने के लिए श्रम पोर्टल तैयार किया गया है यहां पर असंगठित कामगार पंजीकरण करा सकते हैं
How to Make E Shram Card Myself?
खुद से Shram कार्ड बनाने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा रहना चाहिए जिस पर आप ओटीपी प्राप्त कर सके इस https://eshram.gov.in./ वेबसाइट पर जाकर सिर्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से श्रम कार्ड बना सकते हैं