---Advertisement---

लाडली बहना योजना – रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस, योग्यता, लिस्ट देखें | Ladli Behna Yojana 2024

By newwebsite392

Updated On:

लाडली बहना योजना – रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस, योग्यता, लिस्ट देखें | Ladli Behna Yojana 2024
---Advertisement---

 लाडली बहना योजना – रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस, योग्यता, लिस्ट देखें |  Ladli Behna Yojana 2024 :मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वंगीण विकास हेतु  लाडली बहना योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं.

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्‍वावलम्‍बी बनाना, महिलाओं एवं उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है. जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी.

योजना  का नाम   Ladli Behna Yojana
शुरू की गई  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
संबंधित विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थी  राज्य की महिलाएं
उद्देश्य  महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
आर्थिक सहायता  1000 रुपए प्रतिमाह, सालाना 12000 रुपए
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट   cmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana 2024 पात्रता

  • आवेदिका मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • आवेदिका विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम हो. (आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी तक)

Ladli Behna Yojana 2024 लाभ

  • प्रत्येक पात्र महिला को 1250/- रूपये प्रतिमाह राशि का भुगतान डायरेक्ट बैंक खाते में किया जायेगा।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

Ladli Behna Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज़

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (समग्र पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर)

Ladli Behna Yojana 2024 आवेदन पूर्व तैयारियां

  • आधार समग्र e-KYC (e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त नहीं किया जायगा.)
  • व्यक्तिगत बैंक खाता (महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा.)
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय हो

Ladli Behna Yojana 2024 Links

आवेदन करेंआवेदन की स्थिति जानें
अंतिम सूची देखेंअनंतिम सूची देखें
पेमेंट स्टेटस देखेंआधिकारिक वेबसाइट
आधार लिंक & डीबीटी की स्थितिआपत्ति दर्ज करें
सामान्य प्रश्नलाडली बहना आवास योजना

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  •  लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में पूर्व-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी थी।
  • सरकार हर महीने की 10 तारीख को 1,250 रूपये की धनराशि का भुगतान करती है
  •  लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया में समग्र आईडी अनिवार्य है.
  • लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाएं, उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करें, फिर व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चुनाव करके समग्र आईडी नंबर दर्ज करें, इसके बाद आपके सामने लाडली बहना योजना लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगी.
  •  मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर 2023 को हुआ था. इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://prd.mp.gov.in/LadliBahnaAwas/default.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
---Advertisement---

Related Post

Resize image in kb

Resize image to 50kb

resize image to 20kb

image resize to 50 kb

image resize 100 kb

image resize in kb

Leave a Comment