बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मै आपको बताऊंगा ऑनलाइन बिहार शौचालय योजना का आवेदन कैसे किया जाता है। पहले के समय में लोग खुले में शौच करते थे। जिसकी वजह से बहुत सारी बीमारियाँ होती है। इसलिए आज के समय में लोग शौचालय का निर्माण करते है। लेकिन अभी भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के पास शौचालय न होने कारण वह खुले में शौच करने जाते है। इसी को रोकने के लिया सरकार द्वारा शौचालय योजना चलाई गई जिसके तहत लोगो को शौचालय का निर्माण कारवाने के लिए सहायता राशी प्रदान की जाती है। (बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024)
अगर आप भी Bihar Sauchalay योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। निचे आवेदन से जुडी सभी जानकारी दी गई है।
Latest Update :- इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार शौचालय योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनके लिया आवेदन करने का महत्वपूर्ण लिंक निचे टेबल में दिया गया है
बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 — Overviews
Name Of Department | Rural Development Department, Govt. of Bihar |
---|---|
Category | Government Scheme |
Artical Name | शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 |
Mission Name | Swacch Bharat Mission – Grameen |
Years | 2024 |
Subsidy Amount | Rs.12000/- |
Apply Mode | Online/Offline |
Location | Bihar State |
Benefit | सरकार द्वारा घर में शौचालय निर्माण – के लिया 12 हजार रूपए की राशी दी जाती है |
Official Website | swachhbharatmission.gov.in |
बिहार शौचालय फॉर्म ऑनलाइन 2024 क्या है
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा शौचालय का निर्माण करवाने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है। जिससे हर व्यक्ति अपने घर में शौचालय का निर्माण करवा सकता है। आप जानते ही होगें कि राज्य में बहुत सारे परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिसके कारण वह अपने घरो में शौचालय का निर्माण नहीं करवा पाते है। लेकिन इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशी से वह अपने घरो में शौचालय का निर्माण कर सकते है। और उसका इस्तेमाल कर बीमारी से बच सकते है।
बिहार शौचालय निर्माण योजना के लाभ
- इस योजन के अंतर्गत लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए मिलेंगे।
- इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजन स्वच्छ भारत अभियान मिशन पूरा होगा।
- इस योजना से लोगो को खुले में शौच के लिए जाना नहीं पड़ेगा।
- लोग बाहर में शौचा करते हैं जिसके कारण उन्हें कई तरह के बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन शौचालय बनाने से लोग बीमार नहीं होंगे|
शौचालय निर्माण के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अगर आप भी बिहार शौचालय निर्माण के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। और आप जनान चाहते है की इसके लिया कौन – कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है। तो आपको बता दे कि इसके लिया आपके पास आधार कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, ईमेल आईडी इत्यादि होनी चाहिए। तभी आप बिहार शौचालय निर्माण के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- Email Id
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
नया शौचालय बनवाने में कितना खर्च आता है?
वैसे तो शौचालय निर्मल के लिया लाखो का खर्च आता है लेकिन नार्मल शौचालय आप करीब 10 से 12 हजार हजार में बना सकते है। सरकार द्वारा प्रति घर शौचालय बनवाने करीब 12 हजार रुपए दिए जाता है। (बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 )
How to Apply Online for Bihar Sauchalay Yojana 2024?
अगर आप भी बिहार शौचालय ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए चरणों का पालन करके शौचालय निर्मल के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। स्टेप वाइज स्टेप सभी जानकारी दिया गया है।
First Step —
- बिहार शोचालय योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिया आपको “स्वच्छ भारत मिशन” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिका लिंक निचे टेबल में दिया है।
- होम पेज पर आने के बाद आपको “घरेलू शौचालय उपलव्ध कराने के लिया आवेदन“ के विकल्प पर क्लिक करें।
Second Step —
- अब आपके सामने एक Citizen Registration का पेज खुलेगा जिसे आपको सही – सही भरना है।
यहाँ पर आपको अपना
- Mobile Number
- Name
- Gender
- Address
- State Name
- Captcha Code इत्यादि दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
Third Step —
- अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पुर्बक हो गया है। ( जैसा कि आप निचे दिए गए चित्र में देखा सकते है )
- यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है। जैसा की आप ऊपर दिए गए मैसेज में देख सकते है। लिखा है आपका मोबाइल नंबर ही आपका यूजर आईडी है। और मोबाइल नंबर के आखिरी 4 डिजिट पासवर्ड है। जिसे आप दर्ज करके लॉग इन हो पाएगें। अब आप Ok के बटन पर क्लिक करके लॉग इन पर क्लिक करना है।
Fourth Step —
Original Marksheet Download Kaise Kare
- अप आपके सामने लॉग इन करने का एक पेज खुला जाएगा। जो कुछ इस प्रकार का दिखाई देंगा
- यहाँ पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और उसी मोबाइल नंबर के अंतिम 4 डिजिट पासवर्ड के दर्ज करें। उसके बाद Security Code दर्ज करके Sign- In के बटन पर क्लिक करें।
Fourth Step —
- लॉग इन होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा । ( जैसा कि आप निचे दिए गए चित्र में देखा सकते है )
- यहाँ पर आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार के होना चाहिए। (Password should be minimum 8 characters, atleast 1 Alphabet in uppercase, 1 Alphabet in lowercase, 1 Number, and 1 Special Charater)
- आप अपना पासवर्ड Ab@8540# कुछ इस प्रकार के बना लीजिए। उसके बाद Change Password के बटन पर क्लिक करें
Sixth Step —
- पासवर्ड चेंज करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा यहाँ पर आप अपने अकाउंट स्टेटस देख सकते है।
- अब आपको लेफ्ट साइड में New Applicantion का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Seventh Step —
- अब आपके सामने IHHL Application Form खुल जाएगा। जिसे आपको सही – सही भरना है।
यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना
- State Name
- District Name
- Block Name
- Panchayat Name
- Village Name
- Habitation Name सिल्क्ट करना है
इसके बाद आपको फॉर्म को निचे स्क्राल करके Section B. Toilet owner’s Particular भरना है। जैसे कि –
- Name of The Applicant As Per Adhaar Card
- Adhaar Card Number करके Cansent of Beneficiary has been taken for validating Aadhaar card number in this portal पर टिक करे फिर Verify Aadhaar No के बटन पर क्लिक करें। आपका कार्ड नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको सक्सेस का मसेज आएगा ।
अब आपको निचे दिए गए जानकारी भारनी है। जैसे –
- Father/Husband Name
- Gender
- Category
- Sub- Category
- Card Type
- Card Number
- Mobile Number
- Email Id
- Address इत्यदि भरकर फॉर्म को निचे स्क्राल करें।
Eighth Step —
- फॉर्म को निचे स्क्राल करने के बाद आपके Section C. खुलेगा। जहाँ पर आपको अपना Bank Account Details भरनी है।
- यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना बैंक के IFSC Code दर्ज करना है उसके बाद कुछ जानकारी आटोमेटिक fill हो जाएगी। आपको सिर्फ अपना Bank Branc Name सिलेक्ट करना है। उसके बाद Account Number फिर Confirm Account Number दर्ज करना है फिर आपको बैंक पासबुक का फोटो अपलोड करना है। उसके बाद Apply के बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे फोटो क्लियर होनी चाहिए। वह भी 200 KB या उससे कम फोटो का फाइल pdf, jpge, png होनी चाहिए।
Nineth Step —
- Apply के बटन पर क्लिक करते है आपके सामने Successful का मैसेज आएगा। ( जैसा कि आप निचे दिए गए चित्र में देखा सकते है )
- इसी मैसेज में आपको एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना का नंबर दिखाई देगा। जिसका स्क्रीन शोर्ट करके रख ले। इसी नंबर से आप अपना शौचालय निर्माण योजना का स्टेटस देख सकते है।
Bihar Sauchalay Payment Status कैसे करें
अगर आपने भी बिहार शौचालय के लिया ऑनलाइन आवेदन किए है। और अब आप उसका उसका स्टेटस चेक करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करें।
Step.1
- स्टेटस चेक करने के लिया आपको फिर से अधरिकारी वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। फिर View Application के लिंक पर क्लिक करें।
- यहाँ पर Application Status देखने के लिया छोटा सा पेज सा पॉप खुलेगा ( जैसे की आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है)
- अधिक जानकारी के लिया आपको track Status के लिंक पर क्लिक करना है।
Step.2
- अब आपके सामने Application Status का पूरा विवरण खुलकर आएगा।
- आपके अकाउंट में शौचालय योजना का पैसा तभी आएगा। जब आपका आवेदन ऊपर दिए गए चरणों को सफलता पुर्बक पास कर जाता है और आपका नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना की सूची जारी दिखाई देता है।
किसी भी सरकारी योजना का पैसा चेक कैसे
आवेदन प्रकिया (Offline)
अगर आप ऑफलाइन बिहार शौचालय योजना के लिया आवेदन करना चाहते है तो आप निचे बताए गए तरीको पलना करके आवेदन कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बिहार लोक सेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है | अगर किसी कारणवश आप नहीं जा सकते हैं तो हमने नीचे पोस्ट में Bihar Sochalay Yojana Application Form PDF की लिंक भेज दी है आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे ही आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं |
- इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी प्रिंट निकाल लेनी है |
- प्रिंट निकालने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को भरना है |
- इस आवेदन फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मांगी जाती हैं सारी जानकारी आपको सबमिट करना करना है |
- इसके बाद आपको जो भी जरूरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म में संलग्न करने के लिए आवश्यक होते हैं उन सभी की फोटो कॉपी करा कर फॉर्म के साथ अटैच करना है |
- इस प्रकार सारी जानकारी ऐड करने के बाद अंत में आपको उस आवेदन फॉर्म को कार्यालय पर जमा कर देना है |
- आपका आवेदन फॉर्म शिकार हो जाएगा और जब प्रधानमंत्री शौचालय योजना की सूची जारी की जाएगी तब आपका नाम आ जाएगा |
Download Bihar Sauchalay Form PDF
आप ने क्या सिखा (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज आप ने जाना की बिहार शौचालय योजना के लिया ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है। इसके अलावा आपने जाना कि उसका स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। फिर भी आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।
Important Links
Online Apply | Registration || Login |
Application Status | Click Here |
Offline Form Download PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
FAQ’s – बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024
शौचालय मूलतः दो प्रकार के होते हैं:
शुष्क (जलरहित) शौचालय, तथा नम (जल सहित) शौचालय
शौचालय निर्माण के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अगर आप भी बिहार शौचालय निर्माण के लिया ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। और आप जनान चाहते है की इसके लिया कौन – कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है। तो आपको बता दे कि इसके लिया आपके पास आधार कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, ईमेल आईडी इत्यादि होनी चाहिए। तभी आप बिहार शौचालय निर्माण के लिया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
शौचालय को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?
शौचालय को इंग्लिश में Toilet कहा जाता है।
टॉयलेट को हिंदी में क्या बोलेंगे?
शौचालय कहा जाट है जो मल-मूत्र आदि त्याग करने के स्थान होता है